बलिया : नगर पंचायत क्षेत्र के लखमिनियां रेलवे स्टेशन के दोनों छोर पर लोगों के आवागमन के लिए रेल प्रशासन द्वारा बनाये गये फाटक को धता बताते हुए लोग जान को जोखिम में डालकर बंद फाटक से आर-पार करते हैं. ज्ञात हो कि बलिया डंडारी पथ व बरबीघी के हुसैनी चक ढाला पर ग्रामीणों के आवागमन के लिए रेल प्रशासन द्वारा फाटक बनाया गया है.
Advertisement
बंद फाटक से पार करते हैं बाइक व साइकिल सवार, हादसे की आशंका
बलिया : नगर पंचायत क्षेत्र के लखमिनियां रेलवे स्टेशन के दोनों छोर पर लोगों के आवागमन के लिए रेल प्रशासन द्वारा बनाये गये फाटक को धता बताते हुए लोग जान को जोखिम में डालकर बंद फाटक से आर-पार करते हैं. ज्ञात हो कि बलिया डंडारी पथ व बरबीघी के हुसैनी चक ढाला पर ग्रामीणों के […]
जो ट्रेन के आवागमन पर बंद कर दी जाती है. बंद फाटक रहने के बावजूद कुछ बाइक सवार युवा वर्ग अपनी जान को जोखिम में डालकर खुद व अपनी बाइक को आर-पार करते हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना से नकारा नहीं जा सकता है. ब
ताया जाता है कि लखमिनियां रेलवे स्टेशन के रास्ते राजधानी, सीमांचल, नार्थईस्ट, गरीब रथ, पुरवैईया, राज्यरानी सहित दर्जनों सुपरफास्ट व मेल ट्रेन का आवागमन जारी रहता है. स्टेशन के पूर्वी छोर पर बने फाटक के रास्ते बलिया सहित डंडारी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों का मुख्य सड़क है. जहां से हजारों लोग प्रत्येक दिन आवागमन करते हैं. ट्रेनों के आगमन पर फाटक बंद रहने पर फाटक पर देखते ही देखते दर्जनों गाड़ियों की भीड़ खड़ी हो जाती है.
वहीं पश्चिमी छोड़ पर बने हुसैनी चक ढाला फाटक के रास्ते सालेहचक, नूरजमापुर, बड़ी बलिया सहित कई पंचायतों के दर्जनों गांवों का मुख्य सड़क है. इस रास्ते से हजारों लोग प्रत्येक दिन फाटक को आर-पार करते हैं.
जबकि कुछ युवा वर्ग प्रत्येक दिन दोनों फाटकों के बंद रहने के बावजूद खुद व अपने बाइक तथा साइकिल को पार कर जान को जोखिम में डाल रहे हैं. जिस पर रेल प्रशासन मौन है. समय रहते इन बाइकर्स पर रोक नहीं लगाया गया तो फाटक पर कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement