बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटका नुआंव गांव में आधा दर्जन अपराधियों ने एक घर में घुसकर घर वालों को बंधक बनाकर करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. अपराधियों ने घर वालों को बंधक बनाकर जमकर पिटाई भी की, जिससे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
बताया जाता है कि छोटका नुआंव निवासी सत्यनारायण राम का परिवार बुधवार रात खाना खाने के बाद घर में सोये थे. रात करीब दो बजे अपराधियों ने अचानक दरवाजा खटखटाया. चंदन ने जैसे ही दरवाजा खोला, सात से आठ अपराधी लाठी-डंडे से चंदन पर वार कर दिया. इसके बाद घर में घुस कर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. अपराधियों ने घर के सदस्यों की पिटाई कर घायल कर दिया. वहीं, अपराधियों ने घर में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद और डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल रहे. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. लूट के दौरान अपराधियों ने घर वालों के साथ मारपीट की है. उन्होंने बताया कि सात-आठ अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं, परिजनों ने बताया कि घर में घुसे अपराधियों की भाषा हमारी भाषा से अलग थी.