बक्सर : शहर की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में अपराधियों ने गुरुवार की सुबह एक छात्र को गोली मार दी. जख्मी युवक का उपचार सदर अस्पताल बक्सर में किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित बनसंपत्ति नगर के रहनेवाले अनिल चौबे के पुत्र अनुराग चौबे रोजाना की तरह पढ़ने के लिए गुरुवार की सुबह डीएवी स्कूल जा रहा था. इसी दौरान घर से महज 200 मीटर की दूरी पर घात लगाये अपराधियों ने छात्र को गोली मार दी. अनुराग 9वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है. गोली युवक के पैर में लगी है. वहीं, घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

