बक्सर:बिहारमेंबक्सर शहर के सोहनीपट्टी में एक शराबी बाप ने अपने ही बेटे पर गोली चला दी. वहीं मां की सूझबूझ के चलते बेटे की जान बच गयी. हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी है. वहीं घटना के बाद शराबी पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. साथ ही जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते शराबी पिता जब्बार को गिरफ्तार कर लिया.
साथ ही पुलिस ने पिस्टल और दो कारतूस की बरामदगी की है. घटना बुधवार की अहले सुबह की बतायी जाती है. बताया जाता है जब्बार बुधवार की सुबह शराब के नशे में घर आया. इसके बाद घर में रखे हथियार को निकाला और अपने बेटे गोलू पर गोली चला दी, लेकिन संयोग अच्छा था कि गोली नहीं लगी. जब बेटे गोलू को गोली नहीं लगी तो बाप जब्बार ने दोबारा फिर गोली चलाने के लिए हाथ उठाया, इसी बीच गोलू की मां नगमा ने लाठी से जब्बार के हाथ पर मार दिया, जिससे हथियार नीचे गिर गया. इसके बाद मां नगमा ने बेटे गोलू को घर से भाग जाने के लिए कहा. इसके बाद गोलू घर से भाग गया.
वहीं, गोलू के भागने के बाद जब्बार ने अपनी पत्नी नगमा की जमकर पिटाई कर दी. नगमा की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये और मामले को शांत कराया. उधर, गोलू और स्थानीय लोगों की मदद से नगमा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया. साथ ही इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराबी बाप जब्बार को पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
उधर, नगमा के बयान पर उसके पति जब्बार के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि परिवारिक विवाद में पिता ने अपने बेटे पर गोली चलाई है. किसी को गोली नहीं लगी है. आरोपित पिता जब्बार को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पिस्टल और दो कारतूस की भी बरामद की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शराबी युवक जब्बार का किसी दूसरे महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था. इसी बात को लेकर जब्बार ने अपनी पत्नी और बेटे को जान से मारने की कोशिश की है.