27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार चलाते वक्त चालक को आया मिर्गी का दौरा और फिर…

बक्सर : शहर में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक चलती कार बीच सड़क पर तेज गति से लेफ्ट-राइट घुमने लगा. कार के इस रूप को देख कर सड़क पर भगदड़ की स्थिति बन गयी. कार तेज गति के साथ सड़क पर कई को ठोकर मारते हुए भागती जा रही थी. इस […]

बक्सर : शहर में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक चलती कार बीच सड़क पर तेज गति से लेफ्ट-राइट घुमने लगा. कार के इस रूप को देख कर सड़क पर भगदड़ की स्थिति बन गयी. कार तेज गति के साथ सड़क पर कई को ठोकर मारते हुए भागती जा रही थी. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. अनियंत्रित कार को कब्जे में लेने को लेकर लोगबाग उसके पीछे दौड़ रहे थे. तब तक कार फिर दो बाइकों को ठोकर मारते हुए एक दुकान में जा घुसा.

यह खौफनाक दृश्य शहर के नगर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी से पंजाब नेशनल बैंक से लेकर सूरज भट्ठी मोड़ तक लोगों ने देखा. कई लोग कार से बचने की फिराक में दौड़ने के क्रम में चोटिल हो गये. वाकया मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे का है. करीब 30 मिनट के बाद लोगों ने कार को अपने कब्जे में लेकर ड्राइविंग सीट से चालक को बाहर निकाल कर उसे पकड़ लिया. लोग कार चालक पर काफी नाराज थे. हालांकि, कार चालक उस वक्त कुछ भी बताने की स्थिति में नही था. मौके पर कार चालक को देखने के लिये काफी भीड़ जुट गयी.

बाद में पता चला कि कार चालक मिर्गी के रोग से परेशान था. उसे ड्राइविंग सीट पर ही अचानक मिर्गी के दौरे आ रहे थे. मिर्गी के दौरे आने से यह स्थिति उत्पन्न हुई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पहुंचे. उन्होंने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस हादसे में कुछ लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें