बक्सर : जिला के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसुधर गांव के मुख्य सड़क पर एक किशोर की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बहुआरा गांव के रहने वाले सिद्धनाथ मिश्रा का पुत्र गणेश मिश्रा बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह गणेश मिश्रा अपने मामा के घर भखवा राखी पहुंचाने गया. वह, वहां राखी पहुंचा दिया, लेकिन रविवार देर रात तक लौट कर नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु किया. मगर, उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद सोमवार की सुबह परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना इटाढ़ी थाना की पुलिस को दिया. वहीं, करीब आधा घंटे के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया कि बसुधर गांव के मुख्य सड़क पर एक किशोर की लाश मिली है. वह उन्हीं का पुत्र गणेश मिश्रा है.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इटाढ़ी थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि किशोर के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं है. किशोर का जीभ निकला हुआ था. शक है कि इसकी गर्दन दबा कर हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजन अभी कुछ बता नहीं रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि परिजन कुछ छिपा रहे हैं. सूत्रों की माने तो उसकी हत्या का बसुधर गांव के सड़क पर फेंक दिया गया है. जिस तरह उसकी लाश मिली है उससे लगता है कि उसकी गर्दन दबा कर हत्या की गयी है.

