बक्सर :बिहारमें बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय ददुरा के एक शिक्षक पर ग्रामीणों ने एक चौथी क्लास की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर मंगलवार को स्कूल खुलते ही बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र राम की जमकर धुनाई की और एक कमरे में बंधक बना लिया. वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया.
ग्रामीणों ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि सोमवार को चौथी कक्षा की छात्रा के साथ पढ़ाई के दौरान छेड़खानी की है. बताया जाता है कि सोमवार को चौथी क्लास की छात्रा पढ़ने के लिए स्कूल आयी थी. पढ़ाई के दौरान शिक्षक सुरेंद्र राम ने उसके साथ छेड़खानी किया. वहीं जब छात्रा शाम को अपने घर गयी तो उसने सारी बातें अपने परिजनों को सुनाई. मंगलवार की सुबह स्कूल खुलते ही ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर विद्यालय परिसर में पहुंच गये और शिक्षक सुरेंद्र राम को पकड़ कर धुनाई कर दी. जिसमें वह जख्मी हो गया.
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजपुर थाना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपित शिक्षक सुरेंद्र और एक शिक्षक पारसनाथ राम को अपने कब्जे में ले लिया और इलाज के लिए राजपुर पीएचसी में भर्ती करा दिया. वहीं मुखिया संदीप राय ने पहुंच कर मामले को शांत कराया. राजपुर थाना प्रभारी राजाराम पासवान ने बताया कि अभी तक दोनों तरफ से आवेदन नहीं मिला है. शिक्षक की पिटाई आपसी विवाद में की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. शिक्षक का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है. आवेदन मिलते ही कड़ी कार्रवाई की जायेगी.