बक्सर : बिहार के बक्सर में शहर के धोबीधाट स्थित एक मंदिर परिसर में बुधवार की देर रात शरारती तत्वों ने अंडा फेंक दिया. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोग शरारती तत्वों की खोज में जुट गये. साथ ही इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये.
बताया जाता है कि धोबीघाट मोहल्ले में स्थित एक मंदिर परिसर में वहां के पुजारी भोजन बना रहे थे. इसी बीच एक युवक आया और मंदिर परिसर में अंडा फेंक कर फरार हो गया. घटना के बाद मंदिर के पुजारी जोर-जोर से चिल्लाने लगे. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में खलबली मच गयी. वहीं इसकी सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. आसपास के सीसीटीवी को भी पुलिस खंगालना शुरू कर दिया है.
सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास के कुछ शरारती तत्वों ने ऐसा काम किया है. एक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने की तैयारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.