10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट काउंटर की कमी से यात्री परेशान

ब्रह्मपुर : रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर को लेकर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. समाजसेवी बुद्धेश्वर ओझा ने बताया कि मात्र एक टिकट काउंटर होने के कारण बहुत सारे यात्री बिना टिकट के ही यात्रा करने पर मजबूर हैं, जिससे प्रतिदिन रेलवे को हजार रुपये की क्षति हो रही है. […]

ब्रह्मपुर : रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर को लेकर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. समाजसेवी बुद्धेश्वर ओझा ने बताया कि मात्र एक टिकट काउंटर होने के कारण बहुत सारे यात्री बिना टिकट के ही यात्रा करने पर मजबूर हैं, जिससे प्रतिदिन रेलवे को हजार रुपये की क्षति हो रही है.

रविवार की सुबह विभूति एक्सप्रेस पकड़ने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी, तभी ट्रेन आ जाने से यात्रियों में गाड़ी को पकड़ने की आपा-धापी मच गयी व दर्जनों लोग बिना टिकट के ही ट्रेन में सवार हो गये. समस्या एक दिन की नहीं है. ऐसी समस्या प्रति यात्रियों को उठानी पड़ती है.

ज्ञात हो कि बाबा ब्रहमेश्वर नाथ का मंदिर एवं मजार ब्रहमपुर में होने के कारण केवल अपने प्रदेश के ही नहीं, दूसरे प्रदेशों के भी सैकड़ों की तादाद में लोग प्रतिदिन स्टेशन पर आते-जाते हैं. फिर भी टिकट काउंटर की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं किया जा सका है. कई बार तो टिकट काउंटर की खिड़की पर पंक्ति में लगे व्यक्ति ट्रेन को आते देख ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ लगाते हैं और घायल हो जाते है.

कई बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने दानापुर मंडल से स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने की गुहार लगायी है. खासकर महिलाओं को भारी समस्याओं से जूझना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें