36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में मवेशी चराने के दौरान अधेड़ की गोली मार कर हत्या

बक्सर : थाने के बन्नी गांव में शुक्रवार की शाम प्रेम प्रसंग में एक अधेड़ की गोली मार कर उस वक्त हत्या कर दी गयी, जब वह बगीचे में मवेशी चरा रहा था. घात लगा कर बैठा अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी […]

बक्सर : थाने के बन्नी गांव में शुक्रवार की शाम प्रेम प्रसंग में एक अधेड़ की गोली मार कर उस वक्त हत्या कर दी गयी, जब वह बगीचे में मवेशी चरा रहा था. घात लगा कर बैठा अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपित सोनू कुमार को धर दबोचा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

बन्नी गांव निवासी नमाम मीर की किसी महिला से पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार विरोध भी जताया गया था. नमाम मीर अविवाहित था. शुक्रवार को वह पास के बगीचे में मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये बैठे नामजद ने नमाम मीर की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग जमा हो गये. सूचना पर पहुंची धनसोई पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपित सोनू कुमार को धर दबोचा. थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पहली नजर में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है. हालांकि, इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें