19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुली गांव में ठनका से किशोरी की मौत

जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत महुली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. मृतक किशोरी की पहचान महुली गांव स्वर्गीय जानकी यादव की पुत्री अलवा कुमारी के रूप में हुई हैं.

शेखपुरा. जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत महुली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. मृतक किशोरी की पहचान महुली गांव स्वर्गीय जानकी यादव की पुत्री अलवा कुमारी के रूप में हुई हैं. घटना तब घटी जब किशोरी अलवा कुमारी दोपहर बबाद करीब 3:30 बजे खेत में धान फसल देखने के लिए गई थी. तभी हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ. अचानक हुए इस वज्रपात के झटके में किशोरी बुरी तरह से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक किशोरी के भाई, नीतीश कुमार ने बताया कि वह खेत में काम देख रही थी, जब यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो रही थी और उसी दौरान उसकी बहन झटके में आकर गिर पड़ी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही महुली थाना पुलिस को मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सुचना पर महुली गांव पहुंच कर चोढदरगाह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. सरफराज आलम ने परिजनों से मिलाकर शोक व्यक्त किया. साथ ही पीड़ित को मुआवजा दिलाने में पहल करने का भरोसा जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें