21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: तिरहुत स्नातक उप चुनाव का नामांकन शुरू, 10 से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में

Bihar News: तिरहुत स्नातक उप चुनाव का नामांकन आज से शुरू हो गया है। यह चुनाव मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर में होना है सबसे अधिक मतदाता मुजफ्फरपुर में हैं।

Bihar News: तिरहुत स्नातक उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इसकी आखिरी तारीख 18 नवंबर है। नामांकन में जदयू से अभिषेक झा, राजद से गोपी किशन, डॉ विनायक गौतम और शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी के नाम की चर्चा तेज है। चुनावी मैदान में 10 से अधिक प्रत्याशी के उतरने का अनुमान लगाया जा रहा है। तिरहुत स्नातक क्षेत्र में उपचुनाव देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी से सांसद बनने के बाद हो रहा है। इस चुनाव में कुल एक लाख 58 हजार 828 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

ये हैं मतदाताओं की संख्या

जिला प्रशासन की तरफ से जारी सूची के अनुसार, कुल मतदाताओं में पुरुष की संख्या एक लाख सात हजार 401 है। वहीं महिला वोटरों की संख्या 47 हजार 419 है। पुरुष की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या आधे से भी कम है। इसके अलावा 8 थर्ड जेंडर हैं। बता दें, तिरहुत स्नातक उप चुनाव मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर औऱ वैशाली में होना है। सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या मुजफ्फरपुर में है। वहीं सबसे कम शिवहर में है। 

5 दिसंबर को होगा मतदान

उप निर्वाचन पदाधिकारी रत्नांबर निलय ने बताया कि 11 नवंबर से प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल किया जाएगा। 18 को आखिरी तारीख है। 19 को स्क्रुटनी होगा। 21 नवंबर तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया होगी और 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं मतगणना के लिए 9 दिसंबर की तिथि तय की गई है।

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel