Bihar News: बिहार में कोरोना की रोकथाम के लिए पंचायतों में माइक के माध्यम प्रचार प्रसार किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि अन्य राज्यों से आनेवाले लोगों की जांच कई स्तरों पर करायी जाये.
जिलों को निर्देश दिया गया है कि वह जिन पंचायतों में भारी संख्या में दूसरे राज्यों से यात्री आये है, उन पंचायतों में माइक के माध्यम से कोविड 19 की जांच की अपील लोगों से की जाये. साथ ही उनका आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेने की व्यवस्था की जाये. स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तथा पंचायत प्रतिनिधियों को मदद ली जाये.
जिलों को भेजे गये निर्देश में कहा गया है कि कोविड 19 पॉजिटिव केस पाये जाने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन गठित किया जाये. जिलों में स्थापित किये गये कोविड केयर सेंटर एवं डेडीकेटेड कोविड सेंटर की तैयारी और उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन कर लिया जाये. जिससे आवश्यकता पड़ने पर बाहर से आनेवाले पॉजिटिव केस का इलाज सुनिश्चित हो सके.
सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि होली के त्योहार में सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार का होली मिलन समारोह आयोजन समारोह नहीं हो. सार्वजनिक स्थलों और यातायात साधनों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग को सख्ती से लागू किया जाये.
इधर स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब सहित दूसरे राज्यों से हवाई सफर करके बिहार आनेवाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर कोविड 19 जांच का आदेश दिया है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha