बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक से शनिवार को बिहिया पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम महेंद्र कुमार बताया जाता है, जो कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के छोटकी हरदिया गांव निवासी भरत यादव का पुत्र है. जानकारी के अनुसार गत 22 अप्रैल को बिहिया नगर स्थित पूर्वी रेलवे क्रासिंग के समीप से शाहपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी विमलेश यादव की सीटी 100 बाइक अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया था.
बाइक चोरी की घटना को लेकर पीड़ित द्वारा बिहिया थाना में एक आवेदन दिया गया था. थानाध्यक्ष विमलेश पासवान ने बताया कि शनिवार को उक्त युवक चोरी की बाइक पर सवार होकर बिहिया बाजार में आया हुआ था. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार करते हुए बाइक को बरामद कर लिया.