बच्ची का अब तक नहीं मिल पाया है शव
Advertisement
तीन भाई-बहन सोन में डूबे, एक की मौत
बच्ची का अब तक नहीं मिल पाया है शव आरा/संदेश : स्नान करने गये तीन भाई – बहन रविवार को सोन नदी में डूब गये. घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी. संदेश थाना क्षेत्र में तिवारी चक के समीप सोन नद में घटना हुई. थाना क्षेत्र के सोन नद में रविवार को सुबह […]
आरा/संदेश : स्नान करने गये तीन भाई – बहन रविवार को सोन नदी में डूब गये. घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी. संदेश थाना क्षेत्र में तिवारी चक के समीप सोन नद में घटना हुई. थाना क्षेत्र के सोन नद में रविवार को सुबह दो सगी बहन एवं एक फुफेरा भाई तीनों एक साथ स्नान करने गये थे, कि अचानक छोटी बहन पानी भरे गड्ढे में चली गयी. बहन को डूबते देख फुफेरे भाई ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगा. जानकारी के अनुसार तिवारीचक गांव निवासी कृष्णा साव की 12 वर्षीया पुत्री कुसुम कुमारी व आठ वर्षीय टुन्नी कुमारी अपने फुफेरे भाई चांदी थाने के भदवर निवासी सुखदेव साव के पुत्र 10 वर्षीय भरत कुमार के साथ नहाने गयी हुई थी.
तीनों स्नान कर रहे थे कि इसी बीच टुन्नी कुमारी ज्यादा पानी में चली गयी एवं डूबने लगी जिसे बचाने के लिए भरत गया तो वह भी डूबने लगा. ग्रामीणों ने भरत को तो बचा लिया लेकिन आठ साल की टुन्नी की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद काफी देर तक शव की खोजबीन की गयी. अभी शव नहीं मिला है.
मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, अनि अवधेश सिंह, विजय कुमार मिश्र दल-बल के साथ पहुंच कर शव को खोजवाने में जुटे रहे.
सूचना मिलते ही घर से भागी- भागी सोन किनारे पहुंच गयी मां
बच्चों के डूबने की जानकारी जैसे ही घर पर पहुंची उनकी मां खाली पैर ही भागे- भागे सोन के किनारे पहुंच गयी. इसके बाद तो सोन के किनारे ही रोना – पीटना शुरू हो गया. दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद सबसे छोटी बच्ची आठ वर्षीया टुन्नी का शव नहीं मिला, तो परिजन घंटों वही इंतजार करते रहे. बता दें कि कृष्णा साव दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं. बेटी की मौत से उनकी पत्नी का रो-रो कर सबसे बुरा हाल हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement