Advertisement
कोइलवर पुल पर दिन भर चला मरम्मत कार्य
कोइलवर : राजधानी को जोड़नेवाला कोइलवर पुल के पिलर नं पांच पर मरम्मत कार्य के दौरान दो क्रॉस गार्टर बदले गये. इस दौरान सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक पुल का उत्तरी लेन बंद रहा. वहीं मरम्मत कार्य के दौरान कोइलवर पुल के बड़े लेन में भारी वाहनों के लिए नो इंट्री रहा. […]
कोइलवर : राजधानी को जोड़नेवाला कोइलवर पुल के पिलर नं पांच पर मरम्मत कार्य के दौरान दो क्रॉस गार्टर बदले गये. इस दौरान सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक पुल का उत्तरी लेन बंद रहा. वहीं मरम्मत कार्य के दौरान कोइलवर पुल के बड़े लेन में भारी वाहनों के लिए नो इंट्री रहा. जबकि छोटे वाहनों को बड़े लेन से एक ही साथ आने-जाने दिया जा रहा था.
वहीं जाम नहीं लगने की स्थिति में बराती वाले बसों को घंटे भर इंतजार के बाद पुल में प्रवेश करने की अनुमति पुलिस द्वारा दी जा रही थी. हालांकि भारी वाहनों व ट्रकों के पुल में प्रवेश की अनुमति नो इंट्री खत्म होने के बाद ही दिया गया. सात घंटे तक भारी वाहनों के नो इंट्री के कारण पुल के पश्चिम छोर पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. अब 14,16 व 18 मई को मरम्मत कार्य चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement