29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवियों से गुलजार होगा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम

प्रभात खबर की ओर से आज आयोजित होगा कवि सम्मेलन कार्यक्रम में देश के कई जाने-माने कवि करेंगे शिरकत आरा : आपके शहर में शुक्रवार को हास्य-व्यंग की महफिल से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम गुलजार होगा. हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन प्रभात खबर की ओर से किया गया है. शुक्रवार को स्टेडियम में जाने माने […]

प्रभात खबर की ओर से आज आयोजित होगा कवि सम्मेलन

कार्यक्रम में देश के कई जाने-माने कवि करेंगे शिरकत
आरा : आपके शहर में शुक्रवार को हास्य-व्यंग की महफिल से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम गुलजार होगा. हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन प्रभात खबर की ओर से किया गया है. शुक्रवार को स्टेडियम में जाने माने हास्य कवियों का जमावड़ा होगा. इस अवसर पर शहर के नामचीन लोगों के साथ-साथ हजारों की संख्या में नगरवासी आयोजन का लुत्फ उठायेंगे. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कवि सम्मेलन में नामी- गिरामी कवि लोगों को हसाएंगे व गुदगुदायेंगे तो वीर रस के साथ प्रेम रस में भी सराबोर होंगे. कवि सम्मेलन को लेकर शहरवासियों में काफी उत्सुकता है.
संध्या लगभग छह बजे वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में कवि सम्मेलन की शुरुआत होगी. इसमें शहर के काफी संख्या में बुद्धिजीवी व आमलोग शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के लिए पास की व्यवस्था की गयी है. इसे लेकर नगर के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसके लिए वीर कुंवर सिंह स्टेडियम को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. आगंतुक अतिथियों के लिए कुर्सियों सहित बैठने की अन्य व्यवस्था की गयी है. हास्य कवि सम्मेलन के माध्यम से प्रभात खबर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहण करते हुए लोगों के लिए ऐसा आयोजन किया है.
कार्यक्रम में कई संस्थानों का मिल रहा है सहयोग : प्रभात खबर द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में कई संस्थानों का सहयोग मिला है. वहीं नगर के बुद्धिजीवी सहित शिक्षा जगत के जाने माने लोग भी इसकी सराहना की है तथा नैतिक समर्थन दिया है. आरा में आयोजित कवि सम्मेलन में के सिंह विजन क्लासेज के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सह प्रायोजक के रूप में माता मंझारों अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज भी सहयोग प्रदान कर रहा है. इसके अलावा गलैक्सीया टाउनसिप, संभावना आवासीय स्कूल, महाराजा लॉ कॉलेज, जैन अर्नामेंट्स, अपना बचपन, एसपीएस समता कॉलेज दिनारा, सियाराम व नागरमल सहित कई संस्थान इस कार्यक्रम के सहभागी है.
सम्मेलन में ये कवि करेंगे शिरकत
दिनेश बावरा
अशोक सुंदरानी
अशोक चारण
पद्मिनी शर्मा
विकास बौखल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें