14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात नियम तोड़ा तो तोड़ दिये हाथ और टांगें

पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस की बर्बरता कोइलवर : सूबे के मुखिया अपनी पुलिसिंग के पीपुल्स फ्रेंडली होने के लाख दावे कर ले, लेकिन हर बार उनकी भद्द पिट जाती है. ताजा मामला भोजपुर के प्रवेश द्वार अब्दुल बारी पुल की है, जहां भोजपुर के पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस ने यातायात के उल्लंघन को लेकर एक स्काॅर्पियो के […]

पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस की बर्बरता

कोइलवर : सूबे के मुखिया अपनी पुलिसिंग के पीपुल्स फ्रेंडली होने के लाख दावे कर ले, लेकिन हर बार उनकी भद्द पिट जाती है. ताजा मामला भोजपुर के प्रवेश द्वार अब्दुल बारी पुल की है, जहां भोजपुर के पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस ने यातायात के उल्लंघन को लेकर एक स्काॅर्पियो के चालक की टांगे और हाथ तोड़ दी. घायल चालक की पहचान नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के नागेश्वर पासवान के 42 वर्षीय पुत्र विजय पासवान के रूप में की गयी है.
पुल पर यातायात के संधारण में लगे बिहार पुलिस के रंगरूट द्वारा की गयी इस हरकत से उपस्थित लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश उत्पन्न हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कोइलवर पुल पर चल रहे मेंटेनेंस को लेकर यातायात का दबाव अत्यधिक हो जा रहा है. अत्यधिक दबाव से उत्पन्न यातायात व्यवस्था के संधारण के लिए जिला मुख्यालय के आदेश पर 28 जवानों को लगाया गया है. पुल पर यातायात व्यवस्था संधारित करने के दौरान एक स्काॅर्पियो के चालक ने यातायात नियम की अनदेखी कर अपनी गाड़ी आगे बढ़ा ली.
इतने में जिले से आये रंगरूट ने आगबबूला होते हुए उक्त चालक को गाड़ी से बाहर खींच लिया और लाठी- डंडे से मार कर घायल कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों व थाने के कुछ सिपाही के सहयोग से उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. प्राथमिक चिकित्सा के दौरान उक्त चालक के दाहिने पैर और दाहिने हाथ की हड्डी टूटने की पुष्टि की गयी. बाद में बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें