आरा : आरा स्टेशन से भाड़े की मैजिक गाड़ी कर अपने गांव जा रहे एक दंपती को ठगी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया. यह घटना शनिवार की अहले सुबह की है. जब रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के चेताबहुरी गांव निवासी अवध बिहारी अपनी पत्नी और बाल-बच्चों के साथ आरा रेलवे स्टेशन से किराये पर गाड़ी लेकर चला ही था कि समाहरणालय के समीप चालक के साथ बैठे दो लोगों ने लूट-पाट शुरू कर दी.
लूट-पाट करने के बाद अपराधी आराम से भाग गये. इस घटना के बाद अवध बिहारी और उसके पूरे परिवार अवाक रह गये और अपराधी लगभग 15 हजार समान लेकर चंपत हो गये. इस संबंध में नवादा थाने में आवेदन दिया गया है.