हत्यारों ने अधेड़ के गुप्तांगों को भी कई जगह से काटा
Advertisement
धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या
हत्यारों ने अधेड़ के गुप्तांगों को भी कई जगह से काटा आरा/सहार : सहार थाना क्षेत्र के पेउर गांव में बीती रात अपराधियों ने धारदार हथियार से एक अधेड़ की हत्या कर दी. जगह-जगह धारदार हथियार से रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां तक की हत्यारों ने अधेड़ के गुप्तांगों […]
आरा/सहार : सहार थाना क्षेत्र के पेउर गांव में बीती रात अपराधियों ने धारदार हथियार से एक अधेड़ की हत्या कर दी. जगह-जगह धारदार हथियार से रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां तक की हत्यारों ने अधेड़ के गुप्तांगों को भी कई जगह धारदार हथियार से काट दिया है. मृतक पेउर गांव निवासी हासिम अली का पुत्र 48 वर्षीय शौकत अली उर्फ मनी बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी नासरीन बेगम के बयान पर सहार थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है. हालांकि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार शौकत अली बुधवार की रात अपने घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित अपनी मड़ई में सोने के लिए चला गया था. सुबह में जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसे खोजने के लिए मड़ई में गये. इसी बीच मड़ई से लगभग 50 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ शौकत अली का शव परिजनों को दिखा, जिसके बाद कोहराम मच गया. परिजन शव के पास गये तो देखा कि सिर और चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान है. इसके साथ ही कमर के नीचे कई जगह धारदार हथियार से काट दिया गया है.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या करने के बाद शव को वहां फेंक दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सहार थाना प्रभारी बीके ब्रजेश ने बताया कि इस संबंध में मृतक की पत्नी के द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
मृतक सहार का मूल निवासी, नौ बच्चों का था पिता: मृतक शौकत अली मूल रूप से सहार के अबगीला का रहने वाला था. शादी के बाद से वह अपने ससुराल पेउर में जाकर बस गया था. मृतक के 9 बच्चे है, जिसमें पांच बेटा और चार बेटियां हैं. घटना के बाद पूरा परिवार रो रहा था. मृतक के पत्नी नासरीन बेगम को पति के मौत के बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा था. शव के साथ लिपट कर वह रो रही थी. ग्रामीणों के अनुसार शौकत अली रोज अपने घर के किसी न किसी सदस्य को लेकर सोने के लिए जाता था, लेकिन बुधवार की रात वह अकेले ही गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement