आरा : नगर निगम चुनाव का समय काफी नजदीक आ चुका है. इसे लेकर वर्तमान पार्षदों तथा संभावित प्रत्याशियों के बीच सरगरमी बढ़ गयी है. इतना ही नहीं, इन लोगों द्वारा चुनाव आते ही बैनर व होर्डिंग के माध्यम से पर्व-त्योहार के नाम पर लोगों को शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है. पर वार्ड में कई ऐसी समस्याएं हैं, जो वर्षों बाद भी अनसुलझी हैं. जो प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं को आश्वासन देने का मुद्दा बनता रहता है. प्रत्याशी भी मुद्दों की तलाश में जुटे हैं.
Advertisement
सड़क व नाला निर्माण की आस में गुजर गये पांच साल
आरा : नगर निगम चुनाव का समय काफी नजदीक आ चुका है. इसे लेकर वर्तमान पार्षदों तथा संभावित प्रत्याशियों के बीच सरगरमी बढ़ गयी है. इतना ही नहीं, इन लोगों द्वारा चुनाव आते ही बैनर व होर्डिंग के माध्यम से पर्व-त्योहार के नाम पर लोगों को शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है. पर […]
अब भी नहीं हुआ है नाले का निर्माण
सड़क वार्ड नंबर एक की मुख्य सड़क है. इस सड़क से प्रतिदिन मुहल्लावासियों के साथ-साथ लगभग 20 हजार लोग गुजरते हैं. गत पांच वर्षों से सड़क की स्थिति जर्जर है. जर्जर सड़क पर चलने में तो परेशानी है ही, बरसात में और कभी-कभी दूसरे मौसम में भी नाले का पानी सड़क पर बहने लगता है. इससे नारकीय स्थिति बन जाती है. हरिजन टोली में नाले का निर्माण नहीं होने से नारकीय स्थिति बनी रहती है. घर का पानी निकला भी मुश्किल होता है.
नगर निगम को इनका निर्माण कराना था पर अब तक निर्माण नहीं हो पाया. मतदाताओं को इसी को लेकर आश्वासन के माध्यम से लुभाया जाता है.
नगर निगम द्वारा मरम्मत नहीं कराने से काफी परेशानी होती है. चुनाव के समय लोग झूठे आश्वासन दे देते हैं, पर हालात ज्यों-की- त्यों बनी रहती है.
अजय यादव, मुहल्लेवासी
सड़क पांच वर्ष से ज्यादा समय से खराब है. पर निगम की हालात यह है कि शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है. शहर में रह कर भी गांव जैसी नारकीय स्थिति बनी हुई है. पानी जमा होने से दुर्गंध आती है.
भरत पासवान, मुहल्लावासी
हरिजन टोली में नाला नहीं है. इसके लिए मैंने काफी प्रयास किया है. पर इसमें सफलता नहीं मिल पायी है. निगम द्वारा पार्षदों की योजनाओं पर भी अमल नहीं किया जा रहा है.
राम प्रसाद राम, वार्ड पार्षद
निगम द्वारा पार्षदों द्वारा दी गयी योजनाओं पर प्राथमिकता से काम किया जाता है. निगम मुहल्ले की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहता है.
प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement