आरा : दिनदहाड़े बिहिया नगर स्थित बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया में 20 जनवरी को जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े गोलीबारी करने के मामले में फरार चल रहे छोटका को पुलिस ने जगदीशपुर एसडीपीओ दयाशंकर के नेतृत्व में धर दबोचा. बता दे कि उक्त जमीन को लेकर तियर थाने के मनियारा गांव निवासी अनिल यादव व बड़क कुशवाहा तथा छोटक कुशवाहा के बीच विवाद चल रहा था.
इसी को लेकर बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया से सटे धूस क्षेत्र में लगभग सौ राउंड फायरिंग की गयी थी. इसमें वहां से गुजर रहे सूरज राम के पुत्र 52 वर्षीय अर्जुन राम के सिर व सीने में दो गोली लगी थी. गुरुवार को जगदीशपुर एसडीपीओ दया शंकर को सूचना मिली और उनके नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर बिहिया क्षेत्र से छोटक कुशवाहा को धर दबोचा.