आरा : बिहार विधान परिषद के गया शिक्षक तथा स्नातक निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया है. इसमें कार्मिक सह प्रशिक्षण, कल्याण कोषांग, मतपत्र सह पेपर सील कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मतपेटिका एवं सामग्री कोषांग, मीडिया कोषांग शामिल हैं. इन कोषांगों के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद को बनाया गया है.
वहीं परिवहन कोषांग, चुनाव प्रेक्षक कोषांग, हेल्प लाइन -कम्यूनिकेशन एवं इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान कोषांग का वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त इनायत खान को बनाया गया है. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को चुनाव की तैयारी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.