14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ राहत राशि के लिए हंगामा

आक्रोश. बाढ़ की त्रासदी के छह माह बाद भी नहीं मिली राहत राशि अंचल कार्यालय में आक्रोशित लोगों सीओ का किया घेराव हंगामे के कारण घंटों अंचल कार्यालय में मची रही अफरातफरी आरा/बिहिया : बाढ़ की त्रासदी को गुजरे लगभग छह माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद राहत राशि का भुगतान नहीं […]

आक्रोश. बाढ़ की त्रासदी के छह माह बाद भी नहीं मिली राहत राशि

अंचल कार्यालय में आक्रोशित लोगों सीओ का किया घेराव
हंगामे के कारण घंटों अंचल कार्यालय में मची रही अफरातफरी
आरा/बिहिया : बाढ़ की त्रासदी को गुजरे लगभग छह माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद राहत राशि का भुगतान नहीं हो पाने से सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा उबल पड़ा. इस दौरान विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों की संख्या में शामिल ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में पहुंच कर सीओ मनोज कुमार का घेराव किया और जम कर हंगामा मचाया. इसकी वजह से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में घंटों अफरातफरी मची रही. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अंचल कार्यालय में घुस कर नारेबाजी कर रहे थे.
इस दौरान ग्रामीणों के हंगामे के कारण घंटों अंचल कार्यालय में कामकाज भी बाधित रहा. काफी देर बाद जब लोग नहीं माने, तो सीओ को ग्रामीणों के साथ बैंक जाना पड़ा. इसके बाद जाकर ग्रामीण माने और हंगामा शांत हुआ. ग्रामीणों का कहना था कि बाढ़ राहत की राशि को पाने के लिए वे अंचल कार्यालय से लेकर बैंक तक का चक्कर लगाकर थक चुके हैं, फिर भी अब तक कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है. आक्रोशित ग्रामीण सीओ पर खासे नाराज नजर आ रहे थे.
हंगामे के बाद सीओ ग्रामीणों के साथ पहुंच गये बैंक : लोगों के हंगामे को लेकर सीओ तुरंत ही बिहिया स्थित एसबीआइ बैंक पहुंचे, जहां लोगों का भी जत्था सीओ के पीछे-पीछे बैंक तक पहुंचा, परंतु शाखा प्रबंधक के नहीं रहने के कारण सीओ व ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा. बाद में सीओ ने लोगों को इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर व समझा-बुझा कर वापस भेजा. सीओ ने बताया कि शाखा प्रबंधक से मुलाकात नहीं हो पाने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि बाढ़ राहत की राशि भुगतान में विलंब क्यों हो रहा है, जबकि तीन अन्य पंचायतों में आवंटन के अभाव में राशि छोड़ी नहीं जा सकी है.
आवंटन के अभाव में फंसा भुगतान
जानकारी के अनुसार प्रखंड की छह पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया था, जिनमें पीपरा जगदीश, दोघरा, कल्याणपुर, फिनगी, रानीसागर, शिवपुर के नाम शामिल हैं. बताया जाता है कि अंचल कार्यालय द्वारा इनमें पीपरा जगदीश, दोघरा व कल्याणपुर पंचायतों के बाढ़ प्रभावित लोगों की सूची बैंक को आरटीजीएस के माध्यम से लाभुकों के खाता में राशि का भुगतान करने के लिए भेज दिया गया है, जबकि फिनगी, रानीसागर व शिवपुर पंचायतों के बाढ़ प्रभावितों के राहत भुगतान का मामला आवंटन के अभाव में फंसा हुआ है. जिन तीन पंचायतों की राशि को आरटीजीएस करना था, उनलोगों की राशि बैंक द्वारा अब तक नहीं भेजी गयी है. बैंक की शिथिलता का खामियाजा लाभुकों समेत सीओ को भी भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि सीओ भी लोगों को इस मामले में जवाब देते-देते थक चुके हैं.
पूरे दिन गांव में आरोपितों को तलाशती रही पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें