पुलिस ने सौ पुड़िया गांजे
Advertisement
दो पक्षों में मारपीट के बाद से गांव में बनी है तनाव की स्थिति
पुलिस ने सौ पुड़िया गांजे के साथ तस्कर को दबोचा आरा : शराब के बाद अब पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है. पुलिस कप्तान के निर्देश पर सोमवार को नगर थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर शिवगंज मोड़ से सादी वर्दी में खरीदार बनकर गांजे […]
के साथ तस्कर को दबोचा
आरा : शराब के बाद अब पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है. पुलिस कप्तान के निर्देश पर सोमवार को नगर थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर शिवगंज मोड़ से सादी वर्दी में खरीदार बनकर गांजे के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके झोले से सौ पुड़िया गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह को सूचना मिली कि गांजे के तस्कर शिवगंज में हैं. पुलिस कप्तान के निर्देश पर तत्काल नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र शाही ने सादी वर्दी में एक टीम गठित की और गांजे के विक्रेता गणेश
कुमार से खरीदार बन कर गांजे की मांग की. जैसे ही वह झोले से गांजे को निकालने लगा, पुलिस टीम से उसे दबोच लिया. गणेश कुमार शिवगंज का रहनेवाला है. पुलिस ने जब उसे दबोचा, तो मौके पर भगदड़ मच गयी. गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त से भागने की फिराक में भी था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. तस्कर के साथ कई गंजेड़ी भी मौजूद थे और जब पुलिस ने तस्कर को दबोचा, तो वे सब भाग निकले.
ग्राहक बनी पुलिस को नहीं पहचान पाया गणेश
प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी गणेश गंजेड़ियों को गांजा बेच रहा था. उसे क्या पता था कि आज पुलिस की गिरफ्त में आनेवाला है. सादे लिबास में एक जवान ने बीस का नोट देकर गांजे की मांग की. ग्राहक बने पुलिस के जवान को जैसे ही गणेश झोले से गांजा निकालकर देने लगा, पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया. नगर कोतवाल सत्येंद्र शाही ने बताया कि गिरफ्तार गांजा विक्रेता को पकड़ कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement