36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

672 बोतल शराब बरामद सफलता . पुलिस को देख कर शराब फेंक कर भागे तस्कर

सिन्हा ओपी के सेमरिया गांव में शराब की पेटियां पकड़ी गयीं आरा : बड़हरा प्रखंड क्षेत्र में फिर शराब पुलिस ने बरामद की है. सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर गयी पुलिस को 14 पेटी शराब मिली. जबकि पुलिस के आने के थोड़ी देर पहले ही तस्कर भाग […]

सिन्हा ओपी के सेमरिया गांव में शराब की पेटियां पकड़ी गयीं

आरा : बड़हरा प्रखंड क्षेत्र में फिर शराब पुलिस ने बरामद की है. सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर गयी पुलिस को 14 पेटी शराब मिली. जबकि पुलिस के आने के थोड़ी देर पहले ही तस्कर भाग निकलने में कामयाब रहे. शराब बरामदगी के दौरान गांव में अफरातफरी और भाग-दौड़ मची हुई थी. शराब फेंक कर भागनेवाले धंधेबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गांव में इधर-उधर खोजबीन भी लेकिन धंधेबाज पकड़ में नहीं आये.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह को सूचना मिली कि तस्कर अवैध शराब बड़हरा क्षेत्र से बाहर ले जानेवाले हैं. पुलिस कप्तान ने तत्काल सिन्हा ओपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को सूचित किया. पुलिस कप्तान का निर्देश मिलते ही थानाध्यक्ष ने सेमरिया गांव में छापेमारी की, तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार तस्कर शराब की पेटियां फेंक कर संकरी गलियों का फायदा उठा कर भाग निकले. पुलिस ने पेटियों की जांच की, तो उसमें 672 बोतल शराब थी. पुलिस ने शराब को जब्त करने के बाद वहां के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग हासिल नहीं हुआ. शराब फेंक कर भागनेवालों के फिराक में पुलिस लग गयी है और कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी.
शराब के कारण ही सस्पेंड कर दिये गये थानेदार
बता दे कि मंगलवार को ही कोईलवर पुल पर पुलिस कप्तान की सूचना के बाद कोईलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने शराब की 132 पेटी पकड़ी थी. साथ में एक ट्रक, एक कंट्रीमेड पिस्टल, तीन कारतूस के साथ दो लोगों को धर दबोचा था. पकड़े गये शराब तस्करों ने बड़हरा क्षेत्र में शराब की खेप ले जाने की बात पुलिस कप्तान के समक्ष स्वीकारी थी. इसके बाद पुलिस कप्तान नाराज हो गये थे और कर्तव्य में लापरवाही बरतने तथा बार- बार शराब क्षेत्र में मिलने पर बड़हरा के थानाध्यक्ष जनमेजय राय को सस्पेंड कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें