आरा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा इंडोर खेल प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरा क्लब में कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश पांडेय, डॉ बीके शुक्ला व प्रो शशि कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बैडमिंटन, टेबुल टेनिस, शतरंज व कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन, एकल अभिनय, वाद्य यंत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले.
उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश पांडेय ने कहा कि खेल हमें अनुशासन व प्रेम सिखाता है. उन्होंने कहा कि बैंक अपने व्यवसाय के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के प्रति भी गंभीर है. ग्राहकों की सुविधाओं के लिए कई योजनाएं तैयार की गयी हैं. आयोजन के संबंध में आलोक कुमार ने बताया कि विभिन्न खेलों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी प्रधान कार्यालय स्तर पर होनेवाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता का आयोजन पांच व 12 फरवरी को पटना में होगा. प्रतियोगिता में विनोद कुमार, ब्रजेश कुमार, अंजनी कुमार मिश्रा, खुशबू कुमारी, कुमारी प्रियंका व प्रीति उपाध्याय ने बेहतर प्रदर्शन किया.