आरा : स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही बरतने वाले डॉक्टरों व कर्मियों पर अब कार्रवाई होगी. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह ने कवायद शुरू कर दी है. जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले, इसके लिए उन्होंने कई तरह की तैयारियां की हैं. चिकित्सकों को क्षेत्र का आवंटन कर उसका प्रभारी बनाया गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रति सप्ताह दें,
ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगा. वहीं, लापरवाही को लेकर उन्होंने कई चिकित्सकों पर कार्रवाई करते हुए कारणपृछा सहित वेतन बंद करने का निर्देश दिया तथा अग्रेतर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा है. सिविल सर्जन ने जिले में पदस्थापित सभी चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों को निर्देश दिया है कि पूरा समय अपने मुख्यालय में रहें तथा मुख्यालय से बाहर न जायें अन्यथा मुख्यालय से अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मुख्यालय मे ही रहें चिकित्सक : सिविल सर्जन ने जिले में पदस्थापित सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि अपने पदस्थापन मुख्यालय में ही रहें, ताकि चिकित्सा व्यवस्था में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो सके. उन्होंने निर्देश दिया है कि औचक निरीक्षण के दौरान आदेश का पालन नहीं करने वाले चिकित्सक पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग को लिखा जायेगा.
इन चिकित्सकों पर हुई कार्रवाई
कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सिविल सर्जन ने लगभग तीन दर्जन चिकित्सकों पर कार्रवाई करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले दिवस का वेतन रोक दिया है. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुषमा कुमारी, डॉ केएस चौबे, डॉ टीए अंसारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमीरा के डॉ जय प्रकाश मंडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदवंतनगर के डॉ नीरज रोहतगी, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, आरबीएसके बड़हरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गजाला खुर्शीद, बड़हरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीति कुमारी, बड़हरा के दंत चिकित्सक डॉ राणा विनोद सिंह सहित लगभग तीन दर्जन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है व वेतन काटने की कार्रवाई की गयी है.
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को सीएस ने शुरू की कवायद
कार्य में लापरवाही पर मांगा स्पष्टीकरण, एक दिन का वेतन काटा
क्षेत्र आवंटित कर औचक निरीक्षण करने का डॉक्टरों को दिया निर्देश
इन्हें किया गया है क्षेत्र आवंटित
सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह ने अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमल किशोर सहाय को सदर प्रखंड आरा एवं सदर अस्पताल, अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके प्रसाद को कोइलवर एवं बड़हरा, जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ राम सुरेश सिंह को पीरो एवं चरपोखरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी राजेश किशोर साहू को बिहिया, रेफरल अस्पताल शाहपुर व जगदीशपुर तथा अनुमंडल अस्पताल जगदीशपुर,
जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम रंजन मोदी को सहार एवं संदेश, जिला इपीडेमियोलॉजिस्ट अर्पणा झा को उदवंतनगर एवं गड़हनी तथा जिला लेखा प्रबंधक रंजीत कुमार को अगिआंव एवं तरारी के स्वास्थ्य केंद्रों का प्रभारी बनाया गया है. सीएस ने निर्देश दिया है कि प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार के बीच औचक निरीक्षण करें तथा प्रति सप्ताह शनिवार को 42 बिंदुओं से संबंधित प्रपत्र पर निरीक्षण का ब्योरा सौंपे, ताकि संबंधित चिकित्सकों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जा सके.