पीरो में शांति के लिए 90 सदस्यीय नागरिक सुरक्षा कमेटी गठित
Advertisement
शांति व अमन चैन के लिए आपसी समन्वय जरूरी
पीरो में शांति के लिए 90 सदस्यीय नागरिक सुरक्षा कमेटी गठित व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए बनायी गयी 30 सदस्यीय कमेटी पीरो : पीरो नगर में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर दो पक्षों के बीच होनेवाले विवाद को खत्म करने व स्थानीय व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीरो अनुमंडल प्रशासन की पहल पर […]
व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए बनायी गयी 30 सदस्यीय कमेटी
पीरो : पीरो नगर में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर दो पक्षों के बीच होनेवाले विवाद को खत्म करने व स्थानीय व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीरो अनुमंडल प्रशासन की पहल पर नागरिक सुरक्षा कमेटी व व्यवसायी सुरक्षा कमेटी का विधिवत गठन किया गया. सोमवार को इसके लिए पीरो थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार, डीएसपी जेपी राय, पीरो थाना प्रभारी जयप्रकाश, पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष, अंचलाधिकारी जय प्रकाश मिश्र आदि की मौजूदगी में स्थानीय व्यवसायियों व दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोगों की अलग-अलग बैठक में जहां 90 सदस्यीय नागरिक सुरक्षा कमेटी बनायी गयी.
वहीं, 30 सदस्यीय व्यवसायी सुरक्षा कमेटी गठित हुई. एसडीओ के अनुसार, नवगठित नागरिक सुरक्षा कमेटी दोनों पक्षों के बीच होने वाले विवादों को आपसी बातचीत के आधार पर निबटाने का काम करेगी, ताकि कोई विवाद बेवजह तूल न पकड़े. वहीं, व्यवसायी सुरक्षा कमेटी के सदस्य व्यवसायियों की ऐसी किसी समस्या का निदान पहले अपने स्तर से करने का प्रयास करेगी एवं आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन का सहयोग लेगी. दोनों कमेटियों के लिए पदाधिकारियों का चयन सदस्य आपसी सहमति से करेंगे. इस बैठक में करीब सौ की संख्या में आम नागरिक व व्यवसायी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement