10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल से बैरंग लौटी पुलिस, नहीं हुई शराबियों की मेडिकल जांच

बिहिया : शराबबंदी को लेकर राज्य में जहां विश्व की सबसे बड़ी मानव शृंखला बनाने की तैयारियों में पूरा प्रशासन जोर-शोर से जुटा हुआ है, वहीं शराबी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार की शाम बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक पर देखने को मिला, जहां नशे में […]

बिहिया : शराबबंदी को लेकर राज्य में जहां विश्व की सबसे बड़ी मानव शृंखला बनाने की तैयारियों में पूरा प्रशासन जोर-शोर से जुटा हुआ है, वहीं शराबी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार की शाम बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक पर देखने को मिला, जहां नशे में धुत दो शराबी घंटों उत्पात मचाते रहे. बीच सड़क पर दोनों शराबियों का ड्रामा चलता रहा और लोग उनका वीडियो बनाते रहे. कभी एक शराबी खड़ा होता तो दूसरा गिर जाता, तो कभी दोनों ही एक-दूसरे को उठाने में गिर पड़ते. नगर के भीड़-भाड़ वाली सड़क पर काफी देर तक चले इस तमाशे को देखकर स्थानीय लोगों ने बिहिया थाना को इसकी सूचना दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. पुलिस की पूछताछ में एक ने अपना नाम हरेराम चौधरी बताया जो कि पीपरा जगदीश गांव निवासी विश्वनाथ चौधरी का पुत्र है तथा दूसरे का नाम रघुनाथ तिवारी बताया जाता है जो कि तेघरा गांव का रहने वाला है. हालांकि पुलिस उक्त दोनों के पता का सत्यापन कर रही है क्योंकि दोनों ने हीं नशे की हालत में उक्त जानकारी दी थी.

नहीं मिले डॉक्टर, अस्पताल से बैरंग लौटी पुलिस : हिरासत में लिये गये दोनों ही शराबियों के मेडिकल जांच के लिए उन्हें लेकर स्थानीय पुलिस जब बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था. बताया जाता है कि उक्त मामले की जानकारी भोजपुर सिविल सर्जन व एसडीएम को दी गयी. फिर भी शराबियों को लेकर पुलिस बल द्वारा काफी देर इंतजार करने के बाद भी किसी चिकित्सक के नहीं आने पर पुलिस दल वापस लौट गया. वहीं थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि दोनों का मेडिकल जांच कराने का प्रयास किया जा रहा है.
बिहार में शराब बंद है तो शराबियों का तांडव कैसे : बिहिया में शराब के नशे में धुत शराबियों के हंगामे का नजारा देखने के बाद तो हर कोई दांतों तले अंगुली दबा रहा था. हर किसी के जुबान और दिमाग में एक ही सवाल था कि बिहार में शराब बंद है तो शराबियों का तांडव आखिर कैसे. शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर खुलेआम शराब बंदी का माखौल उड़ा रहे शराबियों को देख कर लोग पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें