बिहिया : शराबबंदी को लेकर राज्य में जहां विश्व की सबसे बड़ी मानव शृंखला बनाने की तैयारियों में पूरा प्रशासन जोर-शोर से जुटा हुआ है, वहीं शराबी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार की शाम बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक पर देखने को मिला, जहां नशे में धुत दो शराबी घंटों उत्पात मचाते रहे. बीच सड़क पर दोनों शराबियों का ड्रामा चलता रहा और लोग उनका वीडियो बनाते रहे. कभी एक शराबी खड़ा होता तो दूसरा गिर जाता, तो कभी दोनों ही एक-दूसरे को उठाने में गिर पड़ते. नगर के भीड़-भाड़ वाली सड़क पर काफी देर तक चले इस तमाशे को देखकर स्थानीय लोगों ने बिहिया थाना को इसकी सूचना दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. पुलिस की पूछताछ में एक ने अपना नाम हरेराम चौधरी बताया जो कि पीपरा जगदीश गांव निवासी विश्वनाथ चौधरी का पुत्र है तथा दूसरे का नाम रघुनाथ तिवारी बताया जाता है जो कि तेघरा गांव का रहने वाला है. हालांकि पुलिस उक्त दोनों के पता का सत्यापन कर रही है क्योंकि दोनों ने हीं नशे की हालत में उक्त जानकारी दी थी.