पकड़े गये चार शराबी, मिला देशी के साथ विदेशी शराब
Advertisement
शराबियों व अवैध धंधेबाजों के खिलाफ चला अभियान
पकड़े गये चार शराबी, मिला देशी के साथ विदेशी शराब आरा : लोग नये साल की जश्न मना रहे थे और नगर तथा उदवंतनगर थाने की पुलिस अवैध शराब कारोबारियों व पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान चला रहे थे. इसका परिणाम यह हुआ कि नगर थाना पुलिस ने जहां धरहरा एवं टाउन थाने के समीप से […]
आरा : लोग नये साल की जश्न मना रहे थे और नगर तथा उदवंतनगर थाने की पुलिस अवैध शराब कारोबारियों व पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान चला रहे थे. इसका परिणाम यह हुआ कि नगर थाना पुलिस ने जहां धरहरा एवं टाउन थाने के समीप से विशेष अभियान चला कर दो नशे में धुत युवकों को पकड़ा, वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने भी शराब के नशे में धुत एक युवक धमार गांव निवासी गोविंद सिंह के पुत्र सतीश कुमार सिंह को धर दबोचा. वहीं उदवंतनगर थाना पुलिस ने अभियान चला कर न सिर्फ छह लीटर महुआ शराब बेलाउर गांव में छापेमारी कर बरामद की, साथ ही चार ड्रम अर्धनिर्मित जावा महुआ को नष्ट करते हुए एक को धर दबोचा. रविवार की रात्रि चलाये गये अभियान के तहत उदवंतनगर थानाध्यक्ष ने रघुनीपुर गांव के समीप से आठ बोतल शराब बरामद की. हालांकि कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर नदी में कूद कर भाग निकला.
ब्रेथ एनलाइजर से हुई जांच, तो पकड़ा चालक भी : ब्रेथ एनलाइजर के जरिये नगर थाना पुलिस ने 31 दिसंबर की देर रात से जो अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया वह एक जनवरी की देर रात तक जारी रहा. पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान चलाने की कमान नगर कोतवाल सत्येंद्र शाही ने संभाल रखी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि धरहरा से काशी महतो के पुत्र मनोज महतो को नशे में धुत रहने के कारण धर दबोचा गया. वहीं टाउन थाने के समीप जांच के दौरान पिकअप चालक करियालाल मुसहर के पुत्र अर्जुन मुसहर को पकड़ा गया.
तीन स्थानों पर उदवंतनगर थाना ने चलाया अभियान : उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर सबसे पहले बेलाउर गांव में अभियान चलाया. यहां से पुलिस ने शिवजी मुसहर को छह लीटर शराब के साथ धर दबोचा. बेलाउर के ही एक दूसरे घर में छापेमारी कर करिमन चौधरी के घर से चार ड्रम अर्धनिर्मित जावा बरामद किया गया, जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार को तभी सूचना मिली कि रघुनीपुर के समीप एक शराब तस्कर अवैध शराब लेकर जा रहा है. थानाध्यक्ष ने छापेमारी की तो अवैध शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर नदी में कूद कर भाग निकला. लेकिन पुलिस के हाथों आठ बोतल इंपीरियल ब्लू का शराब हाथ लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement