Advertisement
अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
ठंड का कहर : मौसम के बदले मिजाज से वायरल बुखार, सर्दी, जुकाम का बढ़ा प्रकोप, बच्चे-बुजुर्ग परेशान आरा : तापमान में आयी गिरावट से सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ा दी है. प्रतिदिन ओपीडी में इलाज कराने वालों की भीड़ देखी जा […]
ठंड का कहर : मौसम के बदले मिजाज से वायरल बुखार, सर्दी, जुकाम का बढ़ा प्रकोप, बच्चे-बुजुर्ग परेशान
आरा : तापमान में आयी गिरावट से सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ा दी है. प्रतिदिन ओपीडी में इलाज कराने वालों की भीड़ देखी जा सकती है. इनमें बच्चों की संख्या अधिक देखने को मिल रही है. इस समय सबसे अधिक मरीज वायरल, सर्दी-जुकाम, खांसी के आ रहे हैं.अस्पताल के आेपीडी में हर रोज 600 से 700 मरीज आ रहे हैं, जिसमें से आधे से अधिक वायरल फीवर, बुखार, सर्दी, जुकाम से ग्रस्त मरीज रह रहे हैं. डॉक्टर मरीज बढ़ने का मुख्य कारण मौसम में हो रहे परिवर्तन को मान रहे हैं. प्राइवेट क्लिनिकों में भी ऐसे मरीजों का नंबर सुबह से लगने लग रहा है.
ठंड के कारण सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या पहले की तुलना में काफी बढ़ गयी है. सदर अस्पताल का ओपीडी सुबह में 8 से 12 और शाम में 4 से 6 बजे तक चलता है. फर्स्ट शिफ्ट में ग्रामीण इलाकों के मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है. गुरुवार को 692 मरीजों का इलाज हुआ. लगातार पिछले एक सप्ताह से इसी अनुपात में मरीज आ रहे हैं. मरीजों में बच्चों व बुजुर्गों के साथ महिलाओं की संख्या ज्यादा है.
आंकड़ों में सदर अस्पताल में मरीजों की स्थिति
दिनांक मरीजों की संख्या
27 दिसंबर 688
28 दिसंबर 680
29 दिसंबर 692
मरीजों की क्या-क्या हैं शिकायतें : निमोनिया, बुखार, एलर्जी, सर्दी, खांसी, उलटी, सिर दर्द
इन रोगों के मरीज रहें सतर्क : हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, दमा, जोड़ों में दर्द के मरीज ठंड के इस मौसम में विशेष सावधानी बरतें.
ठंड से बचने के उपाय
ऊनी कपड़ों का करें इस्तेमाल
पूरे शरीर को गरम कपड़ों से ढंक कर रखें
कमरे का तापमान समान रखें
गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें
गरम भोजन का प्रयोग करें
बच्चों का रखें खास ख्याल
क्या कहते हैं अधिकारी अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल में ठंड के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसमें बच्चों व बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है. बच्चों को बुखार और डायरिया की शिकायतें आ रही है. खान-पान के साथ आवश्यक दवाओं पर भी ध्यान देना होगा. कोई समस्या होने पर सीधे चिकित्सक से परामर्श लें.
डॉ सतीश कुमार सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement