सदर अस्पताल में एंबुलेंस के समीप उपस्थित बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे व सासाराम सांसद छेदी पासवान.
Advertisement
हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे शहर के लोग व स्थानीय नेता
सदर अस्पताल में एंबुलेंस के समीप उपस्थित बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे व सासाराम सांसद छेदी पासवान. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनाया जायेगा दबाव : छेदी प्रदेश में अपराधी मचा रखे हैं तांडव : चौबे 14 को अमरा में आयेंगे लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान सासाराम नगर : बिहार में शासन व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी […]
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनाया जायेगा दबाव : छेदी
प्रदेश में अपराधी मचा रखे हैं तांडव : चौबे
14 को अमरा में आयेंगे लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान
सासाराम नगर : बिहार में शासन व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. खुलेआम लूट, अपहरण, डकैती व हत्या की घटना हो रही है़ इसका ताजा उदाहरण है शहर में पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की हत्या. जब शहर में पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की स्थिति क्या होगी. सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में सरकार के हाइ प्रोफाइल ड्रामा को सभी देखे व सुने हैं. उक्त बातें बक्सर के सांसद आश्विनी चौबे ने स्थानीय परिसदन में प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी तांडव मचा रखे हैं.
उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय यात्रा पर निकले हैं. हर तरफ अपराधी बेलगाम हो पत्रकार सहित निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं. घटना की निंदा करते हुए स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच लोगों को आश्वासन दिया कि पत्रकार की हत्या किसी रूप में बरदाश्त नहीं की जायेगी और हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जायेगा. भाजपा नेता सह सोनकर संघ के अध्यक्ष भोला सोनकर ने कड़ी भर्त्सन की और कहा कि जंगलराज पार्ट टू की कहानी शुरू हो गयी है.
वहीं, जदयू नेता शेखर पासवान ने पत्रकार धर्मेंद्र को अपना करीबी दोस्त बताया और कहा कि पत्रकार धर्मेंद्र की हत्या से पूरा खेल जगत ही नहीं, बल्कि पत्रकार जगत सहित पूरा जिला मर्माहत है. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की़ लोक जनशक्ति पार्टी ने दिन दहाड़े पत्रकार धर्मेंद कुमार सिंह की हुई हत्या पर कड़ा रोष जताया है. पार्टी सुप्रीमो राम बिलास पासवान ने घटना की निंदा की है.
14 नवंबर को पत्रकार के पैतृक गांव अमरा में आने के लिए भी कहा है. जिला मीडिया प्रभारी उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने भी घटना की तीव्र भर्त्सना की है. घटना की निंदा करने वालों में पार्टी के लल्लू पांडेय, सत्येंद्र पासवान, सिपाही पासवान, जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, वकील पासवान, कृष्ण पासवान प्रमुख थे.
उधर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष ललन पासवान व जिलाध्यक्ष डॉ गिरेंद्र सिंह सिकरवार ने घटना की भर्त्सना करते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था ने आम आाम को असुरक्षित बना दिया है. घटना पर रोष व्यक्त करनेवालों में प्रदेश महासिचव राजीव रंजन टुटूल,
जिला उपाध्यक्ष हाजी मुमताज हुसैन, सुमन कुशवाहा, राहुल कुमार, बंटी सिंह, राजू सिंह, मेहंदी हसन, वीरेंद्र प्रसाद, निर्मल पाठक, दीनानाथ ठाकुर, महेंद्र पासवान, संजय पांडेय, उपाध्यक्ष रघुपत सिंह, उमा शंकर सिंह, मधुरेंद्र सिंह, मो अख्तर, दीनानाथ सिंह उर्फ भुआली सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय बहादुर, अलीमुद्दीन इद्रिसी, चंदन लाल कुशवाहा, रामचंद्र साह आदि ने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement