10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार सीटों के लिए 11 से होगी काउंसेलिंग

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा की जा रही बीएड की काउंसेलिंग में अब प्राइवेट बीएड कॉलेज भी शामिल हो रहे हैं. इन कॉलेज में दाखिले के लिए 11 नवंबर से काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसको लेकर प्रारूप तैयार कर लिया गया है. कुल एक हजार सीटों के लिए छात्रों का काउंसेलिंग होगा. […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा की जा रही बीएड की काउंसेलिंग में अब प्राइवेट बीएड कॉलेज भी शामिल हो रहे हैं. इन कॉलेज में दाखिले के लिए 11 नवंबर से काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसको लेकर प्रारूप तैयार कर लिया गया है. कुल एक हजार सीटों के लिए छात्रों का काउंसेलिंग होगा.

मालूम हो की पहले 750 सीटों के लिए काउंसेलिंग विवि द्वारा की जा चुकी है, जिसमें मेरिट 1 से 590 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया है. इसमें भी 82 सीटें अब तक खाली हैं. इसके लिए 10 नवंबर को काउंसेलिंग होनी है. इस काउंसेलिंग प्रक्रिया में वही छात्र हिस्सा लेंगे, जो किसी कारणवश शामिल नहीं हो सके हैं. उक्त तिथि को ओवर आॅल 1 से लेकर 590 रैंक तक के छात्र हिस्सा लेंगे. इसके बाद 1000 सीटों के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें की यह हाइकोर्ट के फैसला आने के बाद हुआ है.

ज्ञात हो की प्राइवेट बीएड कॉलेज संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर हाइकोर्ट में गये थे. इसके बाद विवि ने संयुक्त परीक्षा ली और रिजल्ट के बाद दाखिले को लेकर काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू की. इस बीच गत दिनों कोर्ट का फैसला आया कि बीएड में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जरूरी है. इससे प्राइवेट को झटका लगा. अब ऐसे प्राइवेट बीएड कॉलेज काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयार हैं, जिनके लिए 11 नवंबर से काउंसेलिंग होगी. इस तरह अब 1750 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसेलिंग हो रही है.ऐसे बीएड कॉलेज की संख्या 10 है, जहां 100-100 सीटें हैं.

प्रतिदिन 100-100 छात्रों की होगी काउंसेलिंग : प्राइवेट बीएड कॉलेज में दाखिले को लेकर 11 नवंबर से काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. प्रतिदिन100-100 छात्रों की काउंसेलिंग होनी है. यह तब तक चलेगा, जब तक नामांकन पूरा नहीं हो जाता. इस संबंध में कुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया की 11 नवंबर को रैंक 591 से 690 तक के छात्रों की काउंसलिंग होगी .उसके बाद 691 से शुरू होगा .कुल 1000 सीट है ,इसलिए पहले 500 सीटों पर जनरल कोटि के छात्रों की काउंसेलिंग की जायेगी. इसके बाद बचे 500 सीटों को रिजर्व कोटि से भरे जायेंगे.

मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 10 से : आरा. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी कर दी गयी है. मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा 10 से शुरू होगी, जो 12 नवंबर तक चलेगी. इसके लिए आरा मुख्यालय में तीन केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें हर प्रसाद दास जैन स्कूल, हित नारायण क्षत्रिय प्लस-टू स्कूल, मॉडल इंस्टीट्यूट हाइस्कूल शामिल हैं.

यह परीक्षा दो पाली में होगी. इस परीक्षा में जिले से लगभग 3000 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, 12 नवंबर को ली जाने वाली इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर आरा में दो केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें कैथोलिक हाइस्कूल एवं टाउन प्लस-टू स्कूल शामिल हैं. यह परीक्षा भी दो पाली में होगी, जिसमें जिले से 1500 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा कदाचारमुक्त लेने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें