देश में छात्र हित को लेकर आंदोलन करनेवाला छात्र नेता देशद्रोह के आरोप में तिहाड़ जेल में है बंद
Advertisement
कन्हैया सच्चा देश भक्त है : कैसर अहमद
देश में छात्र हित को लेकर आंदोलन करनेवाला छात्र नेता देशद्रोह के आरोप में तिहाड़ जेल में है बंद बीहट/गढ़हारा/बरौनी : कन्हैया सच्चा देश भक्त है. देश में छात्र हित को लेकर आंदोलन करनेवाले छात्र को देशद्रोह के आरोप में साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया. ताकि छात्र हित की नीति […]
बीहट/गढ़हारा/बरौनी : कन्हैया सच्चा देश भक्त है. देश में छात्र हित को लेकर आंदोलन करनेवाले छात्र को देशद्रोह के आरोप में साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया. ताकि छात्र हित की नीति को लागू नहीं किया जा सके. आज देश व विदेशों में कन्हैया की देशभक्ति व छात्रहित की चर्चा लोगों के लिए प्रेरणा बन गयी है. बिहार के लाल कन्हैया को बिना सबूत के ही जेल में बंद कर रखा है
. हम एकजुटता के साथ इस समय कन्हैया के माता-पिता व परिजनों के साथ कंधा- से- कंधा मिला कर खड़े हैं. जब तक कन्हैया की रिहाई नहीं हो जाती है, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. उक्त बातें सोमवार को बीहट मसनदपुर टोला स्थित जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया के पैतृक आवास पर उनके माता-पिता से मिलने के दौरान राजीव गांधी पंचायती राज समिति के जिला प्रभारी सह कांग्रेस नेता मो कैसर अहमद ने कहीं.
माता-पिता मीना देवी व जयशंकर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने मेरे पुत्र को साजिश के तहत फंसा दिया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में मुझे पूरा भरोसा है. सच्चाई सामने के बाद भी केंद्र सरकार की ओछे राजनीतिक के कारण कन्हैया जेल में बंद है. कांग्रेस नेता कैसर अहमद ने भरोसा दिलाया कि आपके पुत्र के साथ समूचा देशवासी खड़ा है.
इस बात सुन कर कन्हैया के माता-पिता की आंखों से आंसू छलक उठे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक कन्हैया को जेल में बंद कर दिया है. ऐसे हजारों कन्हैया आज तैयार हैं. इसलिए अविलंब बिना शर्त रिहाई की मांग केंद्र सरकार से की गयी है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष डॉ रजनीश, हारूण रशीद, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन, यूथ जिलाध्यक्ष अजीत कुमार, रामानंद सिंह, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement