10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीपीडीपी से बहुरेंगे ग्राम पंचायतों के दिन

आरा : जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को गांव-गांव तक पहुंचाने तथा गांव के सबकी राय से विकास योजना बनाने को लेकर शुरू जीपीडीपी योजना के क्रियान्वयन को लेकर कवायद शुरू कर दी है. वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के क्रम में मिले निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने डीडीसी को जीपीडीपी योजना […]

आरा : जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को गांव-गांव तक पहुंचाने तथा गांव के सबकी राय से विकास योजना बनाने को लेकर शुरू जीपीडीपी योजना के क्रियान्वयन को लेकर कवायद शुरू कर दी है. वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के क्रम में मिले निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने डीडीसी को जीपीडीपी योजना के प्रशिक्षण और वार्ड सभा के रूप रेखा तैयार करने का आदेश दिया है. उक्त योजना के तहत पंचायतों के समग्र विकास को लेकर योजनाएं बनायी जायेगी.

इधर उपविकास आयुक्त इनायत खान ने बताया कि ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान बनाने और उसके क्रियान्वयन में पांच विभागों को शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि योजना के सर्वे और क्षेत्र की जरूरतों के मूल्याकंन के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. जिले के 228 पंचायतों के विकास को समग्र योजना के तहत लाना है. डीडीसी ने कहा कि पंचायतों में वार्ड सभा 10 जनवरी से 22 तक होगी. वहीं, वार्डो में घर-घर जाकर सर्वे 23 जनवरी से 27 जनवरी तक किया जायेगा.

जबकि पंचायतों में ग्राम सभा 9 से 11 फरवरी के बीच की जायेगी. इसके पूर्व वार्ड के डाटा सर्वे के तहत संग्रहित डाटा को सार्वजनिक 28 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जायेगा. उपविकास आयुक्त ने कहा कि सर्वे के माध्यम से पंचायत की मूल भूत जरूरतों की जानकारी संग्रहित की जायेगी. हर मुहल्ला, टोला बसावट के विकास के लिए गांव के लोगों की जरूरत व मांग के अनुरूप विकास योजना बनायी जायेगी.

क्या है जीपीडीपी : जीपीडीपी को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के रूप में उदृत किया गया है. इसमें पांच विभागों को एकीकृत कर योजनाएं बनायी जायेंगी. जिसमें ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण तथा पीएचइडी को शामिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें