दोनो किडनी हो चुकी है खराब, इलाज के लिए नहीं हैं पैसे, मदद के लिए किसी रहनुमा की है तलाश
Advertisement
पैसे के अभाव में मौत से जंग लड़ रहा ” बिरजू”
दोनो किडनी हो चुकी है खराब, इलाज के लिए नहीं हैं पैसे, मदद के लिए किसी रहनुमा की है तलाश पीरो : प्रखंड के जितौरा बाजार निवासी बिरजू तुरहा (45वर्ष) की दोनों किडनी खराब चुकी है़ डाक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है जिसके लिए अच्छे खासे पैसे की जरूरत है़ पर […]
पीरो : प्रखंड के जितौरा बाजार निवासी बिरजू तुरहा (45वर्ष) की दोनों किडनी खराब चुकी है़ डाक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है जिसके लिए अच्छे खासे पैसे की जरूरत है़ पर बिरजू और उसके परिवार के पास अब फूटी कौड़ी भी नहीं है़ पिछले कई महीनों से चल रहे
इलाज में घर की जमा पूंजी खत्म हो चुकी है़ गहने एंव अन्य सामान तक बिक गये़ मुश्किल की इस घडी में गांव वालों ने आपस में चंदा कर बिरजू का किडनी ट्रांस प्लांट कराकर उसे नया जीवन देने का बीडा उठाया है़ पर इसके लिए लगभग पांच लाख रूपये जुटाना गांव वालों के बूते की बात नहीं है़ इधर बिरजू की बहन अपने भाई को अपना एक किडनी देने को तैयार है पर पर्याप्त पैसे के अभाव में बिरजू का किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पा रहा है़
डाक्टरों के अनुसार अगर जल्द किडनी ट्रांसप्लांट नहीं कराया गया तो बिरजू का बचना मुश्किल है़ पर इतने महंगे इलाज के लिए पैसे कहां से आये यह बात बिरजू के परिजनों एंव ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा है़ ऐसे में बिरजू मौत के कगार पर खड़ा है. ऐसे वक्त पर बिरजू और उसके परिजनों की आंखें किसी ऐसे शख्स को खोज रही है जो आर्थिक मदद कर उसे नया जीवन दे सके़ समाजसेवी हरिमोहन सिंह कहतें हैं
कि यदि उसे सरकार की ओर से इलाज के लिए मदद मिल जाए तो उसकी जान बचायी जा सकती है़ अब देखना है कि सरकार की ओर से उसे मदद मिलती है या कोई रहनुमा आगे आकर बिरजू को नयी जिदंगी देता है या फिर पैसे के अभाव में उसे अपनी जान गवानी पडती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement