आरा बड़हरा : प्रखंड क्षेत्र के केशवपुर गांव में रविवार को आग के चपेट में आकर एक ही परिवार के छह बच्चे झुलस गये थे, जिसमें से एक बच्ची नीतू कुमारी ने मौत से लड़ते-लड़ते सोमवार को आखिरकार इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अपने सामने हुई बहन की मौत के बाद भाई करण कुमार और चार बहन पूरी तरह से दहशत में हैं.
मौत के बाद बच्ची के परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. आसपास के लोग नीतू की मां और पिता को ढांढ़स बढाने में लगे हुए थे. बता दें कि दीये से निकली आग की लपटों ने जम कर तांडव मचाया था, जिसकी चपेट में आकर देखते ही देखते दस घर जल कर राख हो गये थे.