आरा : नगर के अबरपुल पर पेंशन वितरण की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया. यह जाम अबरपुल वार्ड 26 के वृद्ध विकलांग एवं विधवाओं के द्वारा अपने पेंशन वितरण की मांग पर किया गया. सड़क जाम का नेतृत्व भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने किया. लगभग छह घंटे तक रहे सड़क जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जाम स्थल पर ही पेंशनकारियों ने धरना दिया और सभा की. सभा को संबोधित करते हुए माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि पेंशन वितरण की मांग पर आंदोलनकारियों से वार्ता करने किसी भी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि का न पहुंचना नीतीश सरकार की गरीब विरोधी अपेक्षापूर्ण नीति है. माले नेता ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में पेंशन का वितरण हुआ है, लेकिन वार्ड नंबर 26 में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रखंड में सभी जगह राशन कूपन वितरण नहीं हुई. राशन वितरण में धांधली चरम पर है. उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि कड़ाके की ठंड में यथाशीघ्र विधवा, विकलांग व वृद्धा पेंशन का वितरण किया जाये. साथ ही ठंड से बचने के लिए गरीबों के बीच कंबल व गरम कपड़े वितरित कराये जाये.