7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर रही कार्यक्रमों की धूम

आरा : क्रिसमस डे के पूर्व संध्या पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रमों की धूम रही. प्रताप इंटरनेशनल स्कूल गोढ़ना में क्रिसमस का त्योहार धूम धाम से मना. सांता क्लोज ने बच्चों को उपहार और चॉकलेट बांटा. कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर सुनील कुमार एवं अध्यक्षता चेयर मैन विश्वकर्मा ने किया. इस मौके पर पिकनिक भी मनाया […]

आरा : क्रिसमस डे के पूर्व संध्या पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रमों की धूम रही. प्रताप इंटरनेशनल स्कूल गोढ़ना में क्रिसमस का त्योहार धूम धाम से मना. सांता क्लोज ने बच्चों को उपहार और चॉकलेट बांटा. कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर सुनील कुमार एवं अध्यक्षता चेयर मैन विश्वकर्मा ने किया.

इस मौके पर पिकनिक भी मनाया गया. पिकनिक गार्डेन में अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों ने व्यंजन बनाये और साथ बैठ कर खाना खाया. कार्यक्रम में शैलेश, आशुतोष, अरूण, रजनी कांत, रोशन, विशाल, अमित, जय प्रकाश, आशा, खुशबु, स्वाती जैन, विभा सिंह, स्नेहा जैन आदि थे. वहीं चमकिली कोठी केजी रोड़ स्थित स्मार्ट किड्स स्कूल में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सांता क्लोज द्वारा उपहार बांटा गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर सुनील कुमार ने किया.

इस मौके पर उन्होंने क्रिसमस के महत्व को बताया. अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार ने बच्चो की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ठंड के मौसम में बच्चों का उत्साह एवं जोश तारीफ के काबिल है. प्राचार्या सरोज कुमारी ने कहा कि हमारा देश अपनी अखंडता एवं एकता के लिए विश्व में प्रसिद्ध है.

कार्यक्रम में नेहा, पुनम, प्रियंका, राधा, हर्षिता, प्रतिमा, जयंती, राखी, रजनीश कौशल आदि थे. वहीं रॉयल इंग्लिश स्कूल भकुरा में क्रिसमस के पूर्व संध्या पर हस्त कला एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें वर्ग 9 से 5 तक छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम में संस्थापक शिव कुमार राय, आकाश, प्रतीक, रमेश कुमार राय आदि थे.

वहीं कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में भी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में क्रिसमस समारोह मना. कार्यक्रम में आशुतोष कुमार, दुषयंत कुमार, प्राचार्य आरके गिरी आदि थे. वहीं होली सेवियर चर्च रमना में मारानाथा प्रेयर हाउस द्वारा क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर पास्टर अनिल जिउत सहित कई थे.

वहीं चर्च में क्रिसमस को पेंटिंग और सजावट का कार्य पास्टर अनिल जिउत के नेतृत्व में किया गया. बाजारों में भी क्रिसमस को लेकर दुकानों में उपहारों की खरीदारी करते लोग दिखे. इशाई समुदाय के लोग भी तैयारी में जुटे दिखे. विशेष क्रिसमस डे के प्रार्थना को लेकर चर्च को सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें