आरा : नवादा पुलिस ने एटीएम बदल कर रुपये निकालनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है़ पकड़े गये जालसाज में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के इक्किल गांव निवासी अनुराग कुमार और प्रशांत कुमार शामिल हैं.
Advertisement
एटीएम कार्ड बदल पैसा निकालनेवाले गिरफ्तार
आरा : नवादा पुलिस ने एटीएम बदल कर रुपये निकालनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है़ पकड़े गये जालसाज में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के इक्किल गांव निवासी अनुराग कुमार और प्रशांत कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग बैंकों के चार एटीएम, 5500 रुपये और एक बाइक बरामद किये […]
पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग बैंकों के चार एटीएम, 5500 रुपये और एक बाइक बरामद किये हैं. पुलिस युवकों से पूछताछ कर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष विनय कुमार राय ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सूचना दी गयी कि दो संदिग्ध युवक त्रिभूवानी कोठी के सामनेवाले एटीएम के पास दो घंटे से खड़े हैं. सूचना मिलने के साथ ही दोनों युवकों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि दोनों युवक पहले भी जेल जा चुके हैं.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि गिरोह के सदस्य एटीएम के पास रहते हुए शिकार का इंतजार करते हैं. जैसे ही पैसा निकालने के लिए कोई महिला और वृद्ध आता है, सदस्य लाइन में लग जाते़ साथ एटीएम बदल कर पैसे की निकासी कर लेते हैं. पुलिस युवकों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement