आरा : किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रमंडल बनाओ मोरचा की बैठक कलेक्टरी तालाब के समीप हुई, जिसकी अध्यक्षता संयोजक कृष्णकांत तिवारी, संचालन रामेश्वर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण प्रताप नारायण सिंह ने किया. बैठक में नहरों के मरम्मती करण, धान क्रय केंद्र के नाम पर की जा रही खानापूर्ति व लूट खसोट सहित कई एजेंडों पर चर्चा हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए तारकेश्वर उपाध्याय ने कहा कि धान क्रय केंद्र जिला प्रशासन के फाइलों में चल रहा है. नहरों के मरम्मतीकरण के नाम पर लूट की परिपाती बन गयी है. किसानों द्वारा पिछले साल बेचे गये धान का पैसा अभी तक न मिलना सर्वनाक है.