संवाददाता, आरा
जजर्र व जानलेवा हो चुके चांदी दलित छात्रवास के छात्रों ने नयाहॉस्टलनिर्माण को लेकर छात्र संगठन आइसा द्वारा समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया . प्रदर्शन के पूर्व स्टेशन से एक मार्च निकाला गया, जो विभिन्न मार्ग से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. समाहरणालय के मुख्य गेट की घेराबंदी को तोड़ते हुए मार्च जिलाधिकारी के गेट पर पहुंच गया. इस दौरान छात्रों ने आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सचिव अजीत कुशवाहा ने कहा कि चांदी दलितहॉस्टलको एक दशक पूर्व ही अभियंताओं ने जजर्र घोषित कर दिया था. नयेहॉस्टलकी मांग लगातार किये जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई वैक ल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी और न ही नया छात्रवास का निर्माण कराया गया. सभा को जिला सचिव शिव प्रकाश रंजन, अध्यक्ष सब्बीर कुमार, राजू राम, अभय कुशवाहा, संजय साजन, कृष्ण कबीर, पप्पू, मुकेश, धर्मेद्र, रंजन कुमार, राजेश कुमार रंजित, डब्लू, राइफल राम आदि ने संबोधित किया. प्रदर्शन के बाद शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को मांगों से संबंधित स्मार पत्र सौंपा. इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया.