16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bhumi: ‘दलालों की जेब गर्म करनी पड़ रही’, रितु जायसवाल ने सरकार पर बोला हमला

Bihar Bhumi: सीतामढ़ी की पूर्व राजद नेता रितु जायसवाल ने कहा है कि बिहार के किसी भी रजिस्ट्री ऑफिस में किसी भी जमीन की रजिस्ट्री से संबंधित सूचना सर्च की जा सकती है. लेकिन आगे के काम के लिए दलालों का सहारा लेना पड़ रहा है.

Bihar Bhumi: रितु जायसवाल ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरीय उन्होंने कहा है कि बिहार में जमीन रजिस्ट्री से संबंधित किसी भी काम को कराने के लिए दलाल की जेब गर्म करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को तुरंत इस समस्या का समाधान करना चाहिए. लोगों को इस वजह से परेशानी हो रही है.

पोस्ट में रितु ने क्या लिखा

रितु जायसवाल ने X पर लिखा, “बिहार सरकार की भूमि जानकारी से संबंधित एक website https://bhumijankari.bihar.gov.in/Admin/AdvSearch/AdvSearch.aspx है जहां पर बिहार के किसी भी रजिस्ट्री ऑफिस में किसी भी जमीन की रजिस्ट्री से संबंधित सूचना सर्च की जा सकती है. दिसंबर 2024 तक इस वेबसाइट पर जमीनों की रजिस्ट्री का विवरण अपलोड किया जाता रहा, लेकिन जनवरी 2025 से इसमें कोई भी डिटेल अपडेट नहीं की जा रही है.”

उन्होंने आगे लिखा, “लोगों को मजबूरन दलालों की जेब गर्म करनी पड़ रही है. लगभग एक साल से यह स्थिति बनी हुई है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से अनुरोध है कि इस समस्या की ओर ध्यान दें, ताकि बिहार के आम जनमानस को इस समस्या से मुक्ति मिल सके.”

इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड, कोहरा करेगा परेशान, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

पार्टी बना सकती हैं रितु

रितु जायसवाल ने सोमवार को एक और पोस्ट किया. इसमें उन्होंने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए. उन्होंने लिखा, “अगले कुछ महीनों में मैं बिहार के युवाओं से, खासकर महिलाओं से, संवाद करूंगी. इस संवाद के आधार पर मैं एक राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार करूंगी. एक ऐसी राजनीतिक पार्टी, जहां महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिले, जहां युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले, जहां टिकटों की खरीद-फरोख्त न होती हो और जहां परिवारवाद के लिए कोई जगह न हो. आपके सुझाव और आपकी आलोचना, दोनों का ही स्वागत रहेगा.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel