22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड, कोहरा करेगा परेशान, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Bihar Weather Forecast: बिहार में ठंड का असर बढ़ने लगा है. आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा. पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने से सर्दी और तेज महसूस होगी.

Bihar Weather Forecast: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य में धीरे-धीरे ठंड का असर और बढ़ेगा. अगले कुछ दिनों तक बिहार के अधिकतर जिलों में शुष्क यानी सूखा मौसम बने रहने की संभावना है. लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की भी उम्मीद है. इससे ठंड का असर और बढ़ सकता है.

इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया कि अगले दो दिनों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सारण, सिवान और मधुबनी सहित कई जिलों में हल्के से लेकर मध्यम स्तर तक कोहरा छाया रहेगा. कोहरे के कारण सुबह का तापमान और गिर सकता है तथा विजिबिलिटी में कमी आ सकती है. पटना, गया, नवादा, भोजपुर, बक्सर, जमुई, नालंदा और सासाराम जैसे जिलों में भी ठंड का असर अधिक रहेगा.

Image 107
बिहार मौसम सेवा केंद्र का अलर्ट

तापमान पर क्या अपडेट आया

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया कि अगले 48 घंटे के दौरान रात का तापमान 9 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. ऐसे में कहा जा सकता है कि दिन में हल्की गर्माहट महसूस होगी, लेकिन शाम और रात में ठंड का प्रभाव काफी बढ़ जाएगा.

इन जिलों में तापमान में होगी ज्यादा गिरावट

अगले 24 घंटे में गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया, नालंदा और नवादा जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बिहार में आने वाले दिनों में शुष्क मौसम, तेज पछुआ हवा, कोहरे और गिरते तापमान के साथ ठंड का असर और अधिक महसूस होगा.

इसे भी पढ़ें: पटना समेत बिहार के 15 शहरों से शुरू होगी दिल्ली के लिए सरकारी बस सेवा, नये साल में बड़ी सौगात

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel