आरा : न्यू इयर धमाका 2019 के तहत प्रभात खबर ने अपने पाठकों के लिए उपहार का वितरण जिले के कई केंद्रों पर किया, जिसमें आरा के अतिरिक्त कोइलवर, बिहिया, जगदीशपुर, पीरो एवं बिक्रमगंज में प्रभात खबर के पाठकों को उपहार दिये गये.
Advertisement
टीवी और चांदी का सिक्का पाकर झूम उठे प्रभात खबर के पाठक
आरा : न्यू इयर धमाका 2019 के तहत प्रभात खबर ने अपने पाठकों के लिए उपहार का वितरण जिले के कई केंद्रों पर किया, जिसमें आरा के अतिरिक्त कोइलवर, बिहिया, जगदीशपुर, पीरो एवं बिक्रमगंज में प्रभात खबर के पाठकों को उपहार दिये गये. आरा में मधुबाग, नवादा निवासी रिया कुमारी को एलइडी टीवी, पश्चिम टोला […]
आरा में मधुबाग, नवादा निवासी रिया कुमारी को एलइडी टीवी, पश्चिम टोला निवासी गिरजा प्रसाद, जवाहरटोला निवासी सोनू कुमार तथा एमपीबाग निवासी रवि रंजन प्रसाद को चांदी का सिक्का तथा सिन्हा गांव निवासी सुशील कुमार सिंह को लंच बॉक्स उपहार स्वरूप मिला. इनके अलावा सैकड़ों पाठकों को टी-सेट, प्लास्टिक टब, स्टील कटोरी सेट, राउंड टेबल उपहार स्वरूप बांटे गये.
उपहार प्राप्त करने के पश्चात पाठकों ने प्रभात खबर को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया. टीवी विजेता रिया कुमारी ने बताया कि हम पूरा परिवार सुबह में जबतक प्रभात खबर नहीं पढ़ लेते हैं, तबतक आगे का कोई काम नहीं करते. इसी प्रकार चांदी का सिक्का विजेता रवि रंजन कुमार ने बताया कि प्रभात खबर में बहुत सारी ज्ञानवर्धक सूचनाओं के साथ संपूर्ण खबर रहती है.
आरा में उपहार वितरण के कार्य में स्थानीय कार्यालय प्रभारी मिथिलेश कुमार एवं सहायक प्रबंधक सुनील कुमार उपाध्याय तथा स्थानीय अभिकर्ता धर्मेंद्र कुमार महत्वपूर्ण सहयोग किया. वहीं कोइलवर में विवेक कुमार, बिहिया में चंदन कुमार, जगदीशपुर में रतन कुमार, पीरो में विवेक (दो) एवं बिक्रमगंज में अभिजीत कुमार की देखरेख में उपहार वितरण कार्य किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement