10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूल्हे को पसंद आ गयी नाबालिग दुल्हन, अचानक पुलिस के साथ पहुंची पहली पत्नी तो…

भोजपुर: कहते हैं कि कभी-कभार लालचऐनमौके पर गले की फांस बन जाती है. यहां मामला लालच के साथ धोखा देने का भी था. जी हां, भोजपुर में एक लालची दूल्हे की करतूतसामने आयी है. दूल्हे राजा ने पहले शादी कर ली थी. दोबारा एक नाबालिग से नैना चार होने के बाद शादी रचाने पहुंच गये. […]

भोजपुर: कहते हैं कि कभी-कभार लालचऐनमौके पर गले की फांस बन जाती है. यहां मामला लालच के साथ धोखा देने का भी था. जी हां, भोजपुर में एक लालची दूल्हे की करतूतसामने आयी है. दूल्हे राजा ने पहले शादी कर ली थी. दोबारा एक नाबालिग से नैना चार होने के बाद शादी रचाने पहुंच गये. लोगों का कहना है कि दूल्हे को नाबालिग पसंद आ गयी और दहेज भी मोटी मिल रही थी. फिर क्या था, दूल्हे राजा अपने परिवार के साथ शादी के लिए पहुंच गये, लेकिन ठीक उसी वक्त पहली पत्नी पुलिस के साथ मंडप में पहुंची और उसके बाद,जो हुआ वह दूल्हे राजा के लिए ठीक नहीं था. मामला भोजपुर जिले के पीरो का है, जहां दूल्हे राजा अब हवालातकी हवा खारहे हैं.

पहली पत्नी के रहते एक नाबालिग लड़की से दूसरी शादी रचाने की ख्वाहिश दूल्हे को महंगी पड़ गयी. पहली पत्नी के परिजनों द्वारा दी गयी सूचना पर थानेदार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शादी को रुकवाया और आरोपित दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. वाकया पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरी महादेव धाम का है, जहां रविवार को दूल्हा अपने नाते रिश्तेदारों के साथ एक नाबालिग लड़की से शादी रचाने की तैयारी में था. बताया जाता है कि तरारी थाना के डुमरिया गांव निवासी रामदेनी साह के बेटे दीपक कुमार की शादी साल 2015 में सेवथा (सहार) निवासी पवन कुमार साह की पुत्री उमा कुमारी से हुई थी.

जानकारीके मुताबिक उमा शादी के बाद से ही ससुराल में पति के साथ रह रही है. इधर दीपक ने अपनी दूसरी शादी कथित तौर पर कुंवारा होने का झांसा दे सहियारा की एक नाबालिग लड़की से तय कर ली और रविवार को दीपक और रीतू (नाबालिग लड़की का काल्पनिक नाम) के परिजन शादी की पूरी तैयारी के साथ बहरी महादेव मंदिर पहुंच गए, तभी इसकी भनक पहली पत्नी के परिजनों को लग गयी और पहली पत्नी उमा और उसके पिता पवन कुमार साह सेवथा गांव के एक समाजसेवी संजय सिंह को साथ लेकर पीरो थाना जा पहुंचे.

उमा देवी की गुहार सुन पीरो के थानेदार जनमेजय राय तत्काल बहरी महादेव मंदिर पहुंचे और शादी की तैयारी में जुटे दूल्हा और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया. इधर सबको थाने लाकर पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि जिस लड़की से दीपक दूसरी शादी रचाने जा रहा था, वह नाबालिग है और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सहियारा से इस वर्ष ही आठवीं की परीक्षा पास की है. पूछताछ में नाबालिग लड़की व उसके परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि दीपक पहले से शादीशुदा है. इस मामले में उन्हें धोखे में रखा गया था. इधर पहली पत्नी के पिता द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसके आधार पर पुलिस दूल्हे को जेल भेजने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें-
हाजीपुर में दिन-दहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या, दहशत और तनाव कायम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें