15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर में दिन-दहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या, दहशत और तनाव कायम

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में दहशत के साथ तनाव का माहौल है. हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने वहां कैंप […]

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में दहशत के साथ तनाव का माहौल है. हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने वहां कैंप करना शुरू कर दिया है. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि एलएन हाइस्कूल के शिक्षक राघेश रंजन स्कूल परिसर में स्थित चापाकल से पानी लेने के लिए पहुंचे थे. ठीक उसी वक्त बिना नंबर प्लेट के बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. उसके बाद भागकर शिक्षक अपने कार्यालय में छिप गये, जहां जाकर अपराधियों ने दो गोली और मारी. जिसके बाद शिक्षक की मौत हो गयी. हालांकि, एहतियात के तौर पर उन्हें भगवानपुर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

बाद में अन्य शिक्षकों की हो-हल्ला करने पर अपराधी वहां से भाग निकले. बताया जा रहा है कि राघेश रंजन पर एक जनवरी 2017 को भी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था, उस समय वह बच गये थे. राघेश रंजन के पिता वीरचंद्र दास राजकीय उच्च विद्यालय भगवानपुर से अवकाश प्राप्त हेडमास्टर रह चुके हैं और पत्नी मुजफ्फरपुर के तरैया प्रखंड में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि राघेश रंजन के ससुर की भी हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक शिक्षक भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं, हत्या के बाद भगवानपुर बाजार में दहशत का माहौल है और हाजीपुर से सटे भगवानपुर में पुलिस कैंप कर रही है.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो यह घटना पूर्व से चल रही रंजिश की वजह से अंजाम दी गयी है. इससे पूर्व जब राघेश रंजन पौनी हसनपुर हाइस्कूल में शिक्षक थे, उस वक्त भी अपराधियों ने इनको जान से मारने का प्रयास किया था. पुलिस सभी घटनाओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-
बिहार समेत इन 13 राज्यों में आज आंधी-तूफान, बारिश व ओलावृष्टि होने की आशंका

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel