21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चटकी पटरी से गुजरी नाॅर्थ ईस्ट, एक घंटे तक खड़ी रहीं ट्रेनें

मुगलसराय-पटना रेलखंड के बिहटा होम सिग्नल से समीप हुई घटना बक्सर-फतुहा शटल पैसेंजर सहित सात ट्रेनों का परिचालन रहा ठप आरा : आनंद विहार से गुवाहाटी जा रही 12506 डाउन नाॅर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान शनिवार की सुबह अचानक पटरी चटक गयी. हालांकि संयोग बेहतर रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ और ट्रेन […]

मुगलसराय-पटना रेलखंड के बिहटा होम सिग्नल से समीप हुई घटना

बक्सर-फतुहा शटल पैसेंजर सहित सात ट्रेनों का परिचालन रहा ठप
आरा : आनंद विहार से गुवाहाटी जा रही 12506 डाउन नाॅर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान शनिवार की सुबह अचानक पटरी चटक गयी. हालांकि संयोग बेहतर रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ और ट्रेन सही सलामत निकल गयी. पटरी फैक्चर होने के कारण डाउन लाइन में शटल सहित सात ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह सात बजे नाॅर्थ ईस्ट सुपर फास्ट आरा रेलवे स्टेशन से दानापुर के लिए खुली. इसी बीच ब्लॉक हट सी व बिहटा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के गुजरने के दौरान पटरी में दरार आ गयी. हालांकि ट्रेन सुरक्षित निकल गयी. इस ट्रेन के ठीक पीछे आनंद विहार से भागलपुर जा रही 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस गुजरनेवाली थी. इसी बीच इसकी सूचना रेलकर्मियों को मिल गयी. आनन-फानन में गरीब रथ को कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया.
इसके बाद चटकी पटरी को दुरुस्त करने में रेलकर्मी जुट गये. करीब एक घंटे बाद चटकी में क्लैंप बांधकर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इस दौरान बक्सर-फतुहा शटल पैसेंजर, आरा-पटना पैसेंजर, गरीब रथ, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कंट्रोल कर चलीं ट्रेनें
दानापुर रेलमंडल के मोकामा में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाया गया. बक्सर से ट्रेनों के गुजरने के बाद ही कंट्रोल कर दिया गया. इस दौरान झांसी-बैरकपुर प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को कंट्रोल किया गया. इस दौरान बिना ठहराववाले स्टेशनों पर इन ट्रेनों को देर तक रोककर चलाया जा रहा था. इन ट्रेनों में सफर करनेवाले बैठे-बैठे बोझिल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें