आरा : अखबार विक्रेता योगेंद्र ततवां की हत्या के मामले में फरार आरोपितों के विरुद्ध इश्तेहार चिपकाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को संभवत: पुलिस द्वारा आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की जायेगी. हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित रामदतहीं गांव निवासी ब्रजेश राय तथा रितेश राय के विरुद्ध कोर्ट ने इश्तेहार निर्गत कर दिया है.
बहुत जल्द कार्रवाई की जायेगी. पुलिस द्वारा लगातार दबिश बनायी जा रही है. बतादें कि 15 दिन पहले अखबार विक्रेता योगेंद्र ततवां की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के पत्नी मीना देवी के बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कारनामेपुर ओपी पर पथराव किया था. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस की तीन गाड़ियां भी आग के हवाले कर दिया था. लगभग कई घंटों तक कारनामेपुर ओपी रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. बाद में जनप्रतिनिधि द्वारा थानेदार को हटाने की मांग को लेकर मामला शांत हुआ.